उत्तर प्रदेश सरकार के "डीजी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत टेबलेट का वितरण समारोह
कानपुर,प्रो0 एच.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कानपुर में पीजी (M.Ed.) के विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के "डीजी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत टेबलेट का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के संरक्षक सुष्मित मिश्रा (एडवोकेट) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास पांडेय, पीपीएस (ACP, कानपुर) एवं डॉ. बी.डी. पांडेय (अध्यक्ष, कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नीरज कुमार चौधरी जी के आमंत्रण पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ। के महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत पुष्प का पौधा, प्रतीक चिन्ह व शाल देकर किया। इसके बाद टेबलेट का वितरण मुख्य अतिथि व अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। विशेष अतिथि डॉ. बी.डी. पांडेय जी ने बताया कि टेबलेट के द्वारा विद्यार्थियों में समस्या समाधान और सृजनात्मकता को विकसित किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ऋतम्भरा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर पल्लवी मिश्रा (कार्यकारिणी सदस्य), डॉ. पूर्णिमा पांडेय, डॉ. अर्पिता सिंह, डॉ. संदीप कुमार श्रीवास, डॉ. सरोज कुमार जायसवाल, धीरेंद्र नाथ मिश्रा, प्रसून चौधरी विमलेश कुमारी शर्मा, श्वेता दीक्षित, गौरी शर्मा, तथा कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ।
Post a Comment