एल एल बी छठे सेमेस्टर के छात्रों ने पुनः यूनिवर्सिटी के अंदर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एल एल बी छठे सेमेस्टर के छात्रों ने पुनः यूनिवर्सिटी के अंदर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया


 कानपुर ,एल एल बी छठे सेमेस्टर के छात्रों ने पुनः यूनिवर्सिटी के अंदर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को जानकारी दी की ज़्यादा तर छात्रों के परीक्षा परिणामों का पुनः मूल्यांकन नहीं किया गया । अभी भी बहुत से छात्र उन दोनों ही विषयों में अनुत्तीर्ण हैं क्योकि उनका परीक्षा परिणाम अपडेट नहीं किया गया। ठीक इसी प्रकार का अन्याय अन्य विषयों में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के साथ भी हुआ है। परीक्षा के प्रश्न पत्रों में त्रुटियां ही त्रुटियां थी जिसका सबूत खुद यूनिवर्सिटी अपना रिजल्ट रिवाइज कर के दे भी चुकी है। डिस्क्रिप्टिव पेपर की ऑब्जेक्टिव परीक्षा प्रचंड कोविड काल में करवा कर छात्रों को पहले ही विवशता और एक अंधकारमय जीवन की ओर अग्रसर कर दिया। बाकि के सभी छात्रों के लिए एक दो महीनों में स्पेशल बैक पेपर करवाया जाए ताकि सभी छात्रों का साल बर्बाद होने से बच जाए। छात्रों ने इन सभी मांगों के लिए जल्द से जल्द न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग करी।और कहा की छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और यूनिवर्सिटी में चल रही अनियमितता के लिए सरकार ,उच्च  न्यायालय एवं लोकपाल के पास जाने के लिए तैयार हैं।इस प्रदर्शन में  विधि छात्र संघ के अध्यक्ष श्लोक शुक्ला ने पदाधिकारियों आदित्य त्रिपाठी, शिववरण सिंह, गौरव गौतम, सौरभ श्रीवास्तव, मोहम्मद मोहसिन, एमएलसी प्रत्याशी मोहम्मद शारिक पूर्व महामंत्री छत्रसंध के साथ यूनिवर्सिटी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा और अधिकारियों का घेराव किया।

 

No comments