प्रभारी चौकी काली जगदीशपुर द्वारा घर से नाराज लड़की को समझा-बुझाकर किया गया परिजनों के सुपुर्द - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रभारी चौकी काली जगदीशपुर द्वारा घर से नाराज लड़की को समझा-बुझाकर किया गया परिजनों के सुपुर्द

 रिपोर्ट लल्लन सिंह



संतकबीरनगर  प्रभारी चौकी काली जगदीशपुर द्वारा घर से नाराज लड़की को समझा-बुझाकर किया गया परिजनों के सुपुर्द थाना महुली क्षेत्र अन्तर्गत अंकिता पुत्री सत्येंद्र कुमार निवासी ओझा पट्टी,उम्र करीब 17 वर्ष जो अपने ननिहाल में मौसी निशा से नाराज होकर अपनी मां दुर्गावती चौधरी जो खलीलाबाद गौरव वस्त्रालय में काम करती हैं। अपनी मां के पास जाने के लिए रात में ही निकल गई जो चौकी प्रभारी काली जगदीशपुर उपनिरीक्षक रमजान अली अंसारी एवं हमराह आरक्षी शरद राय,महिला आरक्षी रागनी चौबे, प्रिया गुप्ता के सहयोग से उसके घर मौसी निशा के पास ग्राम प्रधान राहुल कुमार के समक्ष सकुशल सुपुर्द किया गया। जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।

No comments