मस्जिदों में रमज़ान का विशेष दर्स शुरु - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मस्जिदों में रमज़ान का विशेष दर्स शुरु

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश माह-ए-रमज़ान में तीस दिन तक शहर की कई मस्जिदों में चलने वाला रमज़ान का विशेष का दर्स रविवार से शुरु हो गया। जिसमें नमाज़, रोज़ा, जकात, सदका आदि के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। दर्स में हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की यौमे विलादत पर भी रौशनी डाली गई। मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, गार्डन हाउस मस्जिद जाहिदाबाद में हाफ़िज़ आरिफ़ रज़ा, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में हाफ़िज़ महमूद रज़ा कादरी, ईदगाह रोड मस्जिद बेनीगंज में कारी शाबान बरकाती, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार में हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी, गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में मौलाना मो. असलम रज़वी, सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह में मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो में मौलाना मो. उस्मान बरकाती व मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर में कारी अफ़ज़ल बरकाती दर्स दे रहे हैं।


No comments