अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल सहित लखनऊ की समस्त इकाइयां भंग
लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज लखनऊ के कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में लखनऊ जिले नगर युवा महिला की समस्त इकाइयों को भंग करने का निर्णय लिया उन्होंने लखनऊ के 7 वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक कमेटी गठित करते हुए एक माह के अंदर लखनऊ की समस्त इकाइयों को पुनर्गठित करने का निर्देश दिया।
संदीप बंसल ने स्पष्ट कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा और राष्ट्रप्रेम का भाव रखने वाले पदाधिकारी ही काम कर सकते हैं जिस पदाधिकारी को कश्मीर फाइल जैसी पिक्चर पसंद नहीं आती या जिसको पाकिस्तान प्यारा लगता है मुझे नहीं लगता कि उसको इस संगठन में रहने का अधिकार है या उसको इसमें काम करना चाहिए इसलिए लखनऊ के समस्त पदाधिकारियों से अपील है जिसके भी मन में इस तरह का भाव हो वह इस संगठन को छोड़ सकता है।
उन्होंने राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश गौतम, जावेद बेग एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल की 7 सदस्य कमेटी गठित की।
बैठक में रिपन कंसल, सुरेश छाबलानी,आकाश गौतम,अश्वन वर्मा, सुरेंद्र मोदी,अनुज गौतम,आसिम मार्शल,पतंजलि सिंह यादव,विक्की लखवानी,मो. सालिम,आदर्श अग्रवाल,जितेंद्र कनौजिया,हरीश मालानी,दीपेश गुप्ता, मलखान सिंह उपस्थित थे।
Post a Comment