अल्लाह का फरमान पूरा करने पर मिलेगा ईद का इनाम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अल्लाह का फरमान पूरा करने पर मिलेगा ईद का इनाम


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मुकद्दस रमज़ान के दूसरे अशरे में रोज़ेदार सुबह से ही इबादत व तिलावत शुरु कर रहे हैं, जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रह रहा है। फ़र्ज़, वाजिब व सुन्नत नमाज़ों के अलावा तहज्जुद, इशराक, चाश्त, अव्वाबीन, सलातुल तस्बीह आदि नमाज़ें भी खूब पढ़ी जा रही हैं। सभी के सरों पर टोपी व हाथों में तस्बीह नज़र आ रही है। मिस्वाक, खजूर व इत्र का खूब इस्तेमाल हो रहा है। बंदे दिन में रोज़ा रखकर व रात में तरावीह की नमाज़ पढ़कर अल्लाह का फरमान पूरा कर रहे हैं। अल्लाह का फरमान पूरा करने के बदले में बंदों को ईद का इनाम मिलेगा। सोमवार को 16वां रोजा अल्लाह की हम्दो सना में बीता। करीब 14 घंटा 27 मिनट का लंबा रोज़ा, धूप की तपिश, गर्मी की चूभन में रोज़ेदारों का जबरदस्त इम्तिहान हो रहा है। मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर में कारी अफ़ज़ल बरकाती ने तरावीह की नमाज़ के दौरान एक क़ुरआन शरीफ़ मुकम्मल किया। छोटे क़ाज़ीपुर में हामिद हुसैन, अयान ज़ैद, मकबूल हुसैन, जमजम, नूर मोहम्मद दानिश, मोहम्मद नाजिम, सैयद शहाबुद्दीन, तबरेज ख़ान, ज़ुबैर आदि के सहयोग से सामूहिक रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ। तंजीम कारवाने अहले सुन्नत की ओर से क़ुरआन शरीफ़ का उर्दू, हिंदी व अंग्रेजी तर्जुमा घरों में पहुंचाने का सिलसिला जारी है। ईद की खरीददारी शुरु हो चुकी है। 21 रमज़ान से शाह मारूफ का मशहूर बाज़ार भी शुरू हो जाएगा। घंटाघर, रेती, गीता प्रेस, गोलघर, उर्दू बाज़ार आदि जगहों से खरीददारी हो रही है।

No comments