जवानों के जज्बे से सराबोर रहा साथी हाथ बढ़ाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जवानों के जज्बे से सराबोर रहा साथी हाथ बढ़ाना


 कानपुर। शहर का लाजपत भवन बुधवार को एक ऐसे समारोह का गवाह बना जिसमें, ड्यूटी, मनोभाव, जीवन शैली, सामाजिक सरोकार, और अलग-अलग रंग में जवानों के जज्बे को पिरोकर पेश किया गया। इसके साथ ही पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को दिलचस्प और संगीतमय अंदाज में रखने की कोशिश की गई। इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण के अभिनव प्रयास मिशन शक्ति की थीम के साथ  - मोबाइल हाथ में 1090 साथ में के विश्वास को लोगों तक पहुँचाया । पुलिसकर्मियों के बीच काम करने वाली लखनऊ की संस्था सृजन फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की संस्था वामा सारथी की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर, आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुनार, ज्वाइंट सीपी कानपुर नगर लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी, एडिशनल सीपी हेडक्वार्टर आनंद कुलकर्णी , KDA के VC अरविंद सिंह , नगर आयुक्त शिव शरनप्पा समेत तमाम अफसरों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में लखनऊ से आई म्यूजिक टीम और गायकों ने तो खूब समां बांधा साथ ही वाराणसी से आए भोजपुरी फिल्म कलाकार और गायक प्रमोद तिवारी ने न सिर्फ अपने एक्ट के जरिए कानपुर के एक आम पुलिसकर्मी के मनोभाव को रखा बल्कि एक चाय वाले (शूट आउट एट इटावा सफारी फिल्म कलाकार) गौरब पोरवाल के साथ  महफिल का रंग जमाकर ये जाहिर कर दिया कि पुलिस और पब्लिक एक हैं अलग अलग नहीं। इस समारोह में सपना द्विवेदी और अफसाना समेत वामा सारथी के कलाकारों ने भी नृत्य और गीत के जरिए अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया। कार्यक्रम में आए जवानों, आम लोगों और छात्रों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी को समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मनित किया।

पूरे कार्यक्रम को इवेंट  जर्नलिज्म की अवधारणा पर पिछले सात साल से काम करने वाले दिल्ली के वरिष्ठ टीवी पत्रकार और कलाकार अमर आनंद ने तैयार किया। अमर आनंद ने कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई और  उनका साथ दिया कानपुर की रेडियो एंकर रंजना यादव ने।


No comments