कोरोना काल के बाद शहर के नायब काजी पहुंचे मदीना, उमरा यात्रा शुरु
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश कोरोना काल व लॉकडाउन के लम्बे समय के बाद एक बार फिर से उमरा यात्रा शुरु हो गई है। शहर के नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी शुक्रवार को उमरा करने के लिए सऊदी अरब रवाना हो गए। वह फ्लाइट के जरिए गोरखपुर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से मदीना मुनव्वरा के लिए रवाना हुए। करीब बीस दिन की यात्रा में वह मक्का शरीफ़, मदीना शरीफ़ व अन्य मुकद्दस मकामात की जियारत कर मुल्को मिल्लत के लिए खास दुआ करेंगे।
मुफ्ती अज़हर के स्वागत के लिए मदीना मस्जिद रेती चौक व नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में महफिल सजी। अमामा शरीफ़ बांधा गया। सभी ने सकुशल यात्रा के लिए दुआ की। मुफ्ती अख्तर हुसैन (मुफ्ती-ए-शहर), मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, मौलाना मोहम्मद असलम रज़वी, अब्दुल समद, मनोव्वर अहमद, नूर मोहम्मद दानिश, कारी बदरे आलम निज़ामी, आदिल अमीन, मोहम्मद अफरोज क़ादरी, सैयद शाहिद शम्सी, एडवोकेट तौहीद अहमद, एडवोकेट शुएब अहमद, हाजी इब्तेदा हुसैन, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी, मोहम्मद नाजिम, सैयद शहाबुद्दीन आदि ने उमरा यात्रा पर मुबारकबाद पेश की। सब कुछ ठीक रहा तो अबकी साल मुकद्दस हज यात्रा परंपरा के अनुसार सम्पन्न होगी। हज यात्रियों ने तैयारी शुरु कर दी है।
Post a Comment