डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हित में तमाम योजनाएं लागू - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हित में तमाम योजनाएं लागू

 


डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हित में तमाम योजनाएं लागू कीं जिससे  उनके जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है। गरीबों को यूपी में पांच वर्षो में 46 लाख आवास दिए गए निशुल्क गैस सिलिंडर, बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य बीमा, गोल्डन कार्ड देकर गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया गया। कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए इंफास्ट्रक्चर बनाए गए हैं।

मेट्रो, एयरपोर्ट, सड़क, हर जिले में मेडिकल कालेज के अलावा बिजली घरों की स्थापना की गई है।

 डबल इंजन की सरकार ने यूपी में विकास की रफ्तार को भी दोगुना कर दिया है. प्रदेश की बदली सूरत इसकी गवाह है. प्रदेश में पहली बार विकास योजनाओं की किरण जन-जन तक पहुंच रही है. पिछली सरकार के मुकाबले मोदी सरकार ने यूपी को दोगुनी सहायता राशि दी. जबकि लंबे समय तक केंद्र की सत्‍ता पर काबिज रही कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने यूपी के विकास को हाशिये पर रखा उत्तर प्रदेश में विकास ने रफ्तार तभी पकड़ी जब केंद्र और राज्‍य की डबल इंजन सरकार ने एक साथ मिल कर काम करना शुरू किया. राज्‍य सरकार को केंद्र सरकार के समर्थन के साथ भरपूर लाभांश भी मिला. केंद्र ने विकास के लिए 2017-18 में 40648.44 करोड़ रुपये, 2018-19 में 42988.48 करोड़ रुपये, 44043.96 करोड़ रुपये, 2020-21 में 57487.59 करोड़ रुपये और 2021-22 में 31 अगस्त तक 16415.61 करोड़ रुपये की धनराशि यूपी में भेजी. 

शीर्ष स्थान पर है यूपी

'डबल इंजन' सरकार के फायदे तब सामने आए जब राज्‍य में योगी सरकार बनी. राज्‍य और केंद्र के तालमेल के अभाव में वर्षों तक विकास से वंचित यूपी को पहली बार किसी केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिला. केंद्र और राज्य सरकार के एकजुट प्रयास ने साढ़े चार साल में प्रदेश की सूरत बदल दी है

No comments