विधायक अमिताभ बाजपेई की जीत, परमट मंदिर के किया दर्शन, दादा मियां मजार पर चादर पेश की
कानपुर, विधानसभा 2022 के परिणाम आ चुके हैं समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपाई को जनता ने चुन लिया है हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाली विधानसभा जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग विधायक के किए गए 5 साल के कार्यों से खुश होकर एक और मौका दिया 10 मार्च को अमिताभ वाजपेई को जैसे जीत मिली तत्काल बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट पहुंचकर दूध से अभिषेक किया वहीं दूसरी तरफ बेकन गंज स्थित दादा मियां मजार पर चादर पेश की! विधायक का कहना है कि यह जीत हिंदू मुस्लिम एकता की है जिसका सबूत मुझको यह अवसर प्राप्त हुआ! मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि धोखे बाजो की सरकार आ चुकी है अभी और संघर्ष करना बाकी है!
Post a Comment