पश्चिम बंगाल: कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे बीजेपी सांसद पर हमला, गाड़ी पर फेंका बम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पश्चिम बंगाल: कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे बीजेपी सांसद पर हमला, गाड़ी पर फेंका बम


कोलकाता, पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में राज्य से हिंसा की कई खबरें सामने आई थी। वहीं अब पश्चिम बंगाल के राणाघाट से बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार पर बम से हमला किया गया है। दरअसल यह हमला उस वक्त हुआ जब सांसद 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखकर लौट रहे थे।अपने ऊपर हुए बम से हमले की जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद ने बताया कि, "मैं द कश्मीर फाइल्स फिल्म देख कर लौट रहा था। मेरी कार पर एक बम फेंका गया था, हम इसमें बाल-बाल बच गए। हमने देखने के लिए कार को थोड़ी दूर बाहर निकाला, इस घटना के 10 मिनट के बाद पुलिस आई।" बता दें कि इससे पहले जगन्नाथ सरकार ने आरोप लगाया था कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पश्चिम बंगाल में राजनीति का शिकार हो रही है। वहीं अब उन पर हमले की खबर सामने आई है।

No comments