गौतम बुद्ध महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्पेशल इंट्रोडकट्री कोर्स
संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।गौतम बुद्ध महाविद्यालय पचपेड़वा में पांच दिवसीय स्पेशल इंट्रोडकट्री कोर्स में बतौर मुख्य अतिथि ASOC बस्ती मंडल बस्ती सुरेश प्रसाद तिवारी द्वारा छात्रा आध्यापक आध्यापिका में जीवन में स्काउटिंग और गाईडिंग की उपयोगिता सर्वत्र दिखाई पड़ती है खासकर एक आध्यापक और आध्यापिका में टोली विधि द्वारा प्रशिक्षण देने पर बड़ी सेल से बन जाना चाहिए उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पांडेय के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री रमेश चंद्र यादव ने किया जिसमें जिला संगठन आयुक्त गाइड सुगंधा सिंह जिला प्रशिक्षक विकास कुमार रमाकांत तिवारी, वी के मिश्रा, ए के मिश्रा,जावेद बब्लू, इंद्रपाल विजय कुमार पांडे,सुगंधा शुक्ला, डॉ गौरी त्रिपाठी की उपस्थित रही।
Post a Comment