पीडब्ल्यूडी में आपूर्ति आदेश एक्स्ट्रा आइटम मद में लूट बदस्तूर जारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीडब्ल्यूडी में आपूर्ति आदेश एक्स्ट्रा आइटम मद में लूट बदस्तूर जारी

 


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासकीय तंत्र के भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस को उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के संगठित अभियंता नस्त नाबूत कर आर्थिक अपराध को अंजाम देने में सफल हैं। जबकि एक्स्ट्रा आइटम, आपूर्ति आदेश, मद परिवर्तन फर्जी नियुक्ति, अपात्र पदोन्नति जैसे गंभीर मुद्दों पर 37 बिंदुओं का ज्ञापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को प्रेषित करते हुए तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 5 अक्टूबर 2021 से मुख्य अभियंता गोरखपुर के कार्यालय पर क्रमिक धरना दिया जा रहा है। उक्त धरने पर शासकीय तंत्र के उदासीनता के परिणाम स्वरूप बेखौफ भ्रष्ट संगठित अभियंताओं द्वारा आए दिन भ्रष्टाचार के नित्य नए अंजाम दिए जा रहे हैं। विगत माह निर्माण खंड  (भवन) लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के बेखौफ भ्रष्ट अभियंताओं ने आपूर्ति आदेश के साथ साथ एक्स्ट्रा आइटम मद में करोड़ों रुपए का भुगतान कर बंदरबांट किए जाने का खेल जारी है। भ्रष्ट अभियंताओं के भ्रष्टाचार में महारत का अंदाजा लगाया जाना सहज नहीं है क्योंकि बड़े-बड़े कार्यों को छोटे टुकड़ों में विभक्त कर निविदा व स्पर्धा से मुक्त करते हुए  सरकारी राजस्व की गंभीर क्षति कर, अपने वर्ग विशेष के नाम व फर्म से लगभग 250 आपूर्ति आदेशों व एक्स्ट्रा आइटम मद में विगत माह करोड़ों रुपए का भुगतान कर बंदरबांट किया गया जिसका विभागीय अभिलेखों से पुष्टि किया जा सकता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments