प्रदेश स्तर पर मान बढ़ाने वाले सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का सम्मान
संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।कुड़ी लाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर की बहनों ने क्षेत्र स्तर तक विज्ञान प्रश्न मंच तथा विज्ञान प्रयोग में विद्यालय का गौरव बढ़ाया। तरुण वर्ग की बहन सुष्मिता मिश्रा, प्राची उपाध्याय, सोनी ने प्रांत स्तर तक प्रथम स्थान प्राप्त कर, क्षेत्र में जाकर प्रतिभाग किया
जिसमें चार प्रांत के भैया बहन के बीच प्रतिभाग विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाकर स्थान प्राप्त किया। बहन आकृति अग्रहरी ने प्रांत स्तर पर विज्ञान प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में चार प्रांत के भैया बहनों के साथ प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान व गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में तैयारी की दृष्टि से आचार्य अखिलेश जी प्रदीप जी राजकुमार जी ने सहयोग किया। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह जी ने विद्यालय के बहनों को पुरस्कृत कर आशीर्वाद प्रदान किया । प्रत्येक बच्चों को यह संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग भी इस तरह से तैयारी करते रहें जिससे आपका भी नाम क्षेत्र स्तर तक हो ।
इस कार्यक्रम में दयाशंकर , अरुणेंद्र ,चंचल ,दिनेश , शैलेश ,गोविंद, प्रीति , करुणेश ,अजय ,सर्वेश , अरविंद ,हनुमान जी इत्यादि आचार्य उपस्थित रहे।
Post a Comment