निजीकरण एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पीजीआई कर्मचारी नेता सतीश मिश्रा का बड़ा बयान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निजीकरण एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पीजीआई कर्मचारी नेता सतीश मिश्रा का बड़ा बयान


लखनऊ। संजय गाँधी पीजीआई अस्थायी एवं नियमित कर्मचारी महापरिषद के अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में संविदा कर्मचारियों के समायोजन को लेकर चुनावी घमासान मचा है इससे पहले भी 15 वर्षों पूर्व जिन कर्मचारियों को ठेका एवं संविदा के रूप में रखा गया था आज उनको विभिन्न पदों पर समायोजित कर दिया गया है वही बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न पार्टी अपने चुनावी मुद्दे बना रही है वही पुरानी पेंशन में भुगतान सम्बंधित कुछ त्रुटियाँ भी है और उसमें कई शर्ते है जिनसे कर्मचारियों का नुकसान है लेकिन फायदे अधिक है जिन पर विभिन्न प्रकार के रिसर्च चल रहे है और सफलता प्राप्त होने पर लागू भी किया जायेगा वहीं निजीकरण पर कहा कि जब 70 वर्षों तक सरकारी संस्थाओं के माध्यम से देश को विकसित नही बनाया जा सका जब देश की आवाम को कम पैसे में अच्छी सुविधा बिना किसी सब्सिडी के उपलब्ध कराई जा सकती है तो प्राइवेटाइजेशन देश हित में है वही अमेरिका, चाइना, सऊदी, जर्मनी, जापान, वियतनाम, रूस सहित अन्य देशों में प्राइवेट को महत्व दिया जाता है तो वो देश आज विकसित है अब समय आ गया है कि रिसर्च के आधार पर चलने का यदि सरकारी उपक्रमों से देश का हित सुनिश्चित नही हो सकता है तो प्राइवेटाइजेशन आवश्यक है वही प्रदेश के कर्मचारियों से राष्ट्रहित, समाजहित और कर्मचारी हित में वोट की अपील की और कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों के विरोध में काम किया तभी कर्मचारियों द्वारा संगठन बनाये गये और अपनी आवाजों को बुलन्द किया जबतक देश से जातिवाद की राजनीति खत्म नही होगी और राष्ट्रवाद की भावना जागृत नही होगी तब तक ऐसी समस्याएं आती रहेगी।

No comments