आर्थिक स्थिति में सुधार ही प्रदेश का सुनिश्चित विकास करेगा- भारती - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आर्थिक स्थिति में सुधार ही प्रदेश का सुनिश्चित विकास करेगा- भारती


लखनऊ। विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान पर बहुजन आवाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार भारती ने कहा है कि सभी पार्टियों ने अपने-अपने लुभावने वादों के दमपर जनता को मोहित करने का हर सम्भव प्रयास किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवालिया निशान उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छोटी-छोटी पार्टियों के छोटे-छोटे घोषणा पत्र जो उनके चुनाव प्रचार तक ही सीमित हैं,  पार्टियों के घोषणा पत्रों में देखने वाली बात यह है कि चुनाव की तैयारियों के साथ ही कांग्रेस ने जनता के साथ जो वादे करके शुरूवात की थी कमोबेश वही चीजें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्रों में की गई है। इससे जाहिर होता है कि इन पार्टियों के पास अपनी अलग सोच नहीं है। जो मुद्दे जनता के सामने कांग्रेस ने उठाए थे उन्हीं मुद्दों को इन पार्टियों ने अपना लिया है और हां कांग्रेस भी कोई अलग राह पर नहीं चल रही है उसने जो कुछ भी घोषणाएं शुरू की थी वह आम आदमी पार्टी की दिशा की ओर इंगित करती हैं।
 बी.ए.पी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इन पार्टियों के पास मुफ्त के साधन उपलब्ध कराने के अलावा जनता को स्वयं साधन संपन्न बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के कोई उपाय दिखाई नहीं देते हैं। इन सभी पार्टियों का आर्थिक चिंतन चिंतनीय है। एक तरफ बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है तो दूसरी तरफ शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाए लोग दिखाई पड़ते हैं। शिक्षा तो इन पार्टियों के घोषणा पत्रों में भी कहीं दिखाई ही नहीं पड़ती जब कि शिक्षा समाज में खुशहाली लाने का सबसे बड़ा माध्यम है। शिक्षा ही वह साधन है जिससे हर ताले को खोला जा सकता है, परंतु दुर्भाग्य है कि शिक्षा व्यवस्था को दृढ़ और मजबूत करने की सोच इन पार्टियों के पास नहीं है। आर्थिक नीति का कहीं कोई बखान इनके घोषणा पत्रों में नहीं है। वहीं संविदा कर्मचारियों के नियमित करने तथा पुरानी पेंशन बहाली का पूर्णतः समर्थन किया और निजीकरण का विरोध भी किया।

No comments