युद्ध के खिलाफ शांति के पक्ष में लखनऊ में नागरिकों का प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

युद्ध के खिलाफ शांति के पक्ष में लखनऊ में नागरिकों का प्रदर्शन


लखनऊ यूक्रेन और रूस युद्ध के खिलाफ और शांति के पक्ष में लखनऊ के बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता,  सामाजिक , सांस्कृतिक व महिला संगठनों ने मिलकर शाम 5 बजे शहीद स्मारक पर युद्व विरोधी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में युद्ध के खिलाफ शांति के पक्ष में प्लेकार्ड थे ।‌लखनऊ के नागरिकों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रूपरेखा वर्मा ने की।संचालन इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने किया।कार्यक्रम में बीजेपी हराओ,लोकतंत्र बचाओ मंच के संयोजक तुहिन, जन सांस्कृतिक मंच के राज्य अध्यक्ष कौशल किशोर,दीपक कबीर,जसम के भगवान स्वरूप कटियार,अवतार सिंह बहार, मीना,राजीव,एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी, नाइस हसन,ज्योति राय, कलीम खान जसम ,एडवा की मधु गर्ग व रफत फ़ातिमा ने वक्तव्य रखा व जन गीत व कविताओं का प्रस्तुतिकरण किया।कार्यक्रम में अमरीकी /नाटो व रूसी साम्राज्यवाद के अंतर्विरोध के फलस्वरूप यूक्रेन युद्व को तुरंत रोकने की मांग की गई।समावेश में साम्राज्यवाद और युद्ध के खिलाफ समाजवाद व शांति के पक्ष में नारे लगे।साम्राज्यवाद के जूनियर पार्टनर फासिस्ट मोदी सरकार द्वारा भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालने में कारगर भूमिका के पालन में असमर्थ रहने और बीजेपी का पूरा ध्यान उत्तरप्रदेश चुनाव को येन केन प्रकारेण जीतने में लगे होने के कृत्य की कड़ी निंदा की गई।दिवंगत भारतीय छात्र नवीन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीयों को अविलंब सुरक्षित स्वदेश लौटाने की मांग भी प्रदर्शन कारियों ने की।

No comments