इमाम हुसैन ने दुनियां को इंसानियत का पाठ पढ़ाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इमाम हुसैन ने दुनियां को इंसानियत का पाठ पढ़ाया

 


कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, मौला अली के शाहज़ादे हज़रत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत (जन्मदिवस) पर गरीब बच्चो को शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया। 

खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क में विलादते इमाम हुसैन मनाया गया। यौमे विलादत की बरकत से पूरी दुनियां में अमनों अमान कायम रहने की अल्लाह से दुआ की गयी।इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि इमाम हुसैन जुल्म जिनाकारी नशाखोरी के खिलाफ व हक़ पर हमेशा रहे, दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ने फरमाया हुसैन मुझसे है और मै हुसैन से हूँ इमाम हुसैन जन्नत मे नौजवानो के सरदार है। हमारे नबी इमाम हुसैन से इतनी मोहब्बत करते थे कि नमाज़ पढ़ते वक्त हुसैन उनके कंधो पर चढ़ जाते थे और आक़ा हुज़ूर सरकार मुस्कुरा देते थे।विलादत में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, रईस अहमद, परवेज़ आलम वारसी, मोईनुद्दीन चिश्ती, युनुस खान, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद सैफ, हबीब आलम, मोहम्मद मुज्म्मिल, अनीस अहमद, हाशिम अहमद, मोहम्मद इदरीस, जीशान खान आदि  लोग मौजूद थे।


No comments