बच्चे को मारने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय रंगीलाल की हत्या के मामले में 05 अभियुक्तों को 04 घंटे के अन्दर आला कत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बच्चे को मारने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय रंगीलाल की हत्या के मामले में 05 अभियुक्तों को 04 घंटे के अन्दर आला कत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार


संतकबीरनगर बखिरा थाना क्षेत्र के   श्रीमती सोनमती पत्नी स्व0 रंगीलाल निवासी बंजरिया थाना बखिरा द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पति आज शाम 04 बजे भैंसमथान बाजार  गये थे । बाजार से लौटते समय मेरे पति ने देखा कि मेरे गेहूं के खेत में अमन पुत्र जनार्दन उम्र 12 वर्ष भैंस चरा रहा था, जिसपर मेरे पति ने उसे डांट डपटकर एक दो थप्पड़ मार दिया, जिसके उपरान्त जनार्दन पाल व जोगेन्द्र पाल पुत्रगण रंजीत पाल, दुर्गेश पाल पुत्र योगेन्द्र पाल, ज्ञानचन्द्र निषाद पुत्र हरिनाथ निषाद निवासीगण परसा झखरिया थाना दुधारा व अभय गौड़ पुत्र सुनील गौड़ निवासी महनी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर एक राय होकर लाड़ी डण्डे से लैस होकर मेरे घर पर आ गये व मेरे पति को दौड़ाकर उक्त सभी लोगों द्वारा मारपीट कर मरणासन्न कर दिया गया । मेरे द्वारा मेरे पति को गांव वालों के सहयोग से जिला अस्पताल लाया  गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया घटना के संबन्ध में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 49 / 2022  धारा 147 / 34 / 302 भादवि का नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  राम प्रकाश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना पर थाना बखिरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परसा व झखरिया के मध्य प्राथमिक विद्यालय से आलाकत्ल 04 अदद लाठी डण्डा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

No comments