जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से मतगणना स्थल व ईवीएम / स्ट्रांगरुम का किया गया निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से मतगणना स्थल व ईवीएम / स्ट्रांगरुम का किया गया निरीक्षण

 


संत कबीर नगर  जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी  श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 हेतु बनाये गये मतगणना स्थल हीरालाल राम निवास पी0जी0 कॉलेज में विधानसभावार रखे गये ईवीएम स्ट्रांगरुम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटो, सीसीटीवी आदि को चेक किया गया तथा मुआयना रजिस्टर लिखा गया । सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाय, ईवीएम की सुरक्षा पूरी सतर्कता से किया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।  ईवीएम / स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र सहित अन्य पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।    


No comments