नईया में भैंस को नहलाने गए युवक की पैर फिसलने से हुई मौत20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला मृतक का शव
होली के दिन नाले में डूब कर एक युवक
महराजगंज रायबरेली। होली के दिन नाले में डूब कर एक युवक की मृत्यु हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक सघई का पुरवा मजरे अटरेहटा के रहने वाले राम फेर लोधी का35 वर्षीय पुत्र पिंकू भैंस को नहलाने के लिए नैय्या ले गया था।भेस नहलाते समय उसका पैर फिसल गया जिससे वह घर पानी मे चला गया और निकल नहीं पाया।और नाले में ही बने कुंड में पड़ी बबूल की डाल से फस कर पानी में डूब गया ।जब इसकी जानकारी गांव वालो को हुई तो लोगो ने तलाश शुरू कर दी।सारी रात खोजबीन हुई लेकिन पता नहीं चल सका मौके पर सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सालिग राम, सी,ओ,रामकिशोर सिंह,कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह,मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।ग्रामवासियों के मदद से आज सुबह अटरेहटा गाव के पुल के पास बने कुंड में गिरे पेड़ के डाल के सहारे फसी हुई थी ।ग्राम वासियों के मदद से शव को बाहर निकाल लिया मौके पर पुलिस टीम व गोताखोर मौजूद रहे।
Post a Comment