उवैसी पर हमला, कायराना कदम शहर काजी कानपुर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उवैसी पर हमला, कायराना कदम शहर काजी कानपुर

 


कानपुर, असदुद्दीन पर हुए हमले को लेकर शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मसूरी डासना में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला कायरों की एक साजिश है प्रदेश में जहां तमाम सियासी पार्टियां हिस्सा ले रही हैं और कुर्सी हथियाने का ख्वाब देख रही है मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया पर हमला कर उन्हे डराने की साजिश करना लोकतंत्र  पर एक बदनुमा दाग है दोषियों को तुरंत गिरफतार कर सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि इंसाफ बहाल हो सके 


No comments