व्यापारियों में आक्रोश सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारियों में आक्रोश सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

 


कानपुर,रिफाइन्ड व्यापारियों के साथ संग़ठन के पदाधिकारी रिफाइंड तेल में कीमतों में वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी से संबंधित व्यापारियों को उतपन्न समस्याओं के सम्बंध में जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए विस्तृत वार्ता करके ज्ञापन सौंपा,जिलाधिकारी ने व्यापारियों के उत्पीड़न न होने का आश्वासन दिया।आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह के नेतृत्व में  व्यापारी  रिफाइंड तेल में कीमतों में वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी से संबंधित व्यापारियों को उत्पन्न समस्याओं के सम्बंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए विस्तृत वार्ता करके ज्ञापन सौंपा।यह भी कहा कि  रिफाइंड सहित किसी भी वस्तु की कीमतें पूरे देश की बाज़ारो व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों के आधार पर तय होती है और देश की खपत में 60 से 65 प्रतिशत से अधिक आयातित रिफाइंड व खाद्य तेल पर निर्भर है। 

  इसलिए इस तरह की जांच कमेटी पर रोक लगाई जाय।महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ,देश की राजधानी दिल्ली व देश के बड़े ब्रांड गुजरात के फार्च्यून के गुजरात सहित कही पर भी इस तरह की कोई जांच कमेटी नही बनाई गई है इसलिए कानपुर में केवल इस तरह की जांच कमेटी बनाया जाना इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देना है और इस तरह से जांच के नाम पर दबाव बनाने पर व्यापारियों द्वारा रिफाइंड तेल कम मंगाने या न मंगाने पर इसकी कमी होने से कीमतें और बढ सकती है और  इस तरह की जांच से निश्चित रूप से व्यापारियों का उत्पीड़न की संभावना भी रहेगी जो उचित नही होगा ।



No comments