जनपद के तीन विधानसभा से खड़े 38 में से केवल 32 प्रत्याशियों ने 27 फरवरी तक का चुनावी खर्च मेंहदावल विधानसभा में बसपा प्रत्याशी सब पर भारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनपद के तीन विधानसभा से खड़े 38 में से केवल 32 प्रत्याशियों ने 27 फरवरी तक का चुनावी खर्च मेंहदावल विधानसभा में बसपा प्रत्याशी सब पर भारी


जनपद के तीन विधानसभा से खड़े 38 में से केवल 32 प्रत्याशियों ने 27 फरवरी तक का चुनावी खर्च मेंहदावल विधानसभा में बसपा प्रत्याशी सब पर भारी


संतकबीर नगर जनपद के तीन विधानसभा से खड़े 38 में से केवल 32 प्रत्याशियों ने 27 फरवरी तक का चुनावी खर्च दिखाया है। इसमें मेंहदावल में बसपा प्रत्याशी ताबिश खां, खलीलाबाद में पीस पार्टी के डा. अयूब और धनघटा विधानसभा (सुरक्षित) में सपा-सुभासपा के संयुक्त प्रत्याशी अलगू प्रसाद चौहान खर्च में सबसे आगे चल रहे हैं। संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर (आरओ) के स्तर से खर्च न दिखाने वाले छह प्रत्याशियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मेंहदावल विधानसभा में बसपा प्रत्याशी सब पर भारी

312-मेंहदावल विधानसभा में दो निर्दल समेत कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से 10 प्रत्याशियों ने खर्च दिखाया है। इसमें बसपा के मो. ताबिश खां ने 18 लाख 65 हजार 079 रुपये, भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी से खड़े अनिल कुमार त्रिपाठी ने आठ लाख 82 हजार 113 रुपये, सपा के जयचंद उर्फ जयराम पाण्डेय ने आठ लाख 10 हजार 512 रुपये, कांग्रेस की रफीका खातून ने सात लाख 22 हजार 405 रुपये, विकासशील इंसान पार्टी के सुरेंद्र मोहन ने तीन लाख 16 हजार 250 रुपये, पीस पार्टी की मीनू सिंह ने दो लाख 13 हजार 916 रुपये, आप के अखिलेश ने एक लाख 19 हजार 790 रुपये, जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी जलालुद्दीन ने 94 हजार 745 रुपये, निर्दल प्रत्याशी रामकृष्ण ने 29 हजार 550 रुपये, लोकशक्ति पार्टी के शक्ति प्रसाद ने 25 हजार 115 रुपये, निर्दल प्रत्याशी शंकर ने 24 हजार 910 रुपये खर्च दिखाया है। जबकि निर्दल प्रत्याशी रामबूझ व सर्वजन आवाज पार्टी के बृजेश कुमार ने खर्च नहीं दिखाया

No comments