कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई भागवत कथा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई भागवत कथा


संतकबीरनगर नगर पंचायत बेलहर कला में आज दिन मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ बेलहर कला से बाबा सेहुवा नाथ मंदिर पर दर्शन करने के बाद बेलहर कला से बेलहर बाजार होते हुवे बेलहर खुर्द के बाद बाबा मोहखम दास मंदिर राजघाट पर कलश भरकर यज्ञ स्थल पर पहुचे ततपश्चात भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। पूजन के बाद कलश स्थापना कराई गई। बाद में कौशेय नन्दन आचार्य धनन्जय मिश्र अवध धाम जी ने भागवत कथा के महिमा पर प्रवचन किया। कोविड-19 नियमों के तहत मास्क लगाकर महिलाओं ने सिर पर कलश रखा। इसके साथ ही कौशेय नन्दन आचार्य श्री धनन्जय मिश्र जी ने कथा शुभारंभ करते हुए भागवत की महिमा पर प्रवचन किया। इसकी महिमा को भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं वर्णित किया है।

माघ मास में कथा श्रवण का विशेष फल प्राप्त होता है। यजमान मरमात्मा राय व मालती राय ने बताया कि कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजन की अनुमति प्राप्त की गई है। हाथ में सैनिटाइजर लगाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर इंतजाम किए गए हैं। कथा का समापन 16 फरवरी को हवनाहुति के बाद प्रसाद वितरण कराया गया है। इस अवसर पर आचार्य मनीष जी,राधेश्याम राय,अम्मुज राय,अंशु राय,तारा राय, प्रियंका राय,पूनम राय,डॉक्टर टिंकू पांडेय,अरुण राय,राजेश सिंह दयाशंकर राय,आकास राय,आलोक राय,प्रशांत राय,कमलेश सहित तमाम लोग मौजूद थे।

No comments