बेटियों को इल्म दे,पड़ोसी का हक़ अदा करने का संदेश दिया। - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेटियों को इल्म दे,पड़ोसी का हक़ अदा करने का संदेश दिया।

 


कानपुर , गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के सालाना 810वें उर्स के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के कार्यक्रमों की कड़ी मे कारी साहब पार्क से बेकनगंज समाज मे फैली बुराईयों व मुल्क से मोहब्बत, शहर मे अमनो अमान को लेकर रैली निकालकर समाज को पैगाम दिया।ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि बेटी व बेटो मे फर्क करने वाला न तो दुनियां और न ही आख़िरत मे कामयाब हो सकता है बेटियों को इल्म दिलाना ज़रुरी है एक बेटी के इल्म से न सिर्फ़ घर का मुस्तकबिल बनता है साथ ही मुल्क की तरक्की मे भी वो अहम किरदार अदा करती है। पैगम्बर ए इस्लाम की शिक्षा को भारत मे फैलाने का काम ख्वाजा गरीब नवाज़ ने किया पैगम्बर ए इस्लाम ने उस दौर मे महिलाओं और बेटियो को इज़्ज़त देना सिखाया, हिंदुस्तान मे गरीब नवाज़ ने यह संदेश दिया, अपने मुल्क से मोहब्बत व इंसानियत के कामो मे आगे बढ़कर हिस्सा लेना, गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा पैगाम दिया कि 900 साल बाद भी उनके दरबार मे वह आद्भुत नज़ारा देखा जा सकता है। यतीमों का सहारा बनना, भूखों को खाना खिलाना, पड़ोसी की मदद करना,अपने घर-शहर व मुल्क को साफ रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। यह संदेश पूरे मुल्क सूबे व शहर मे आम करना है।जागरुक रैली मे इखलाक अहमद डेविड, सैय्यद शादाब अली, जलील खान, परवेज़ आलम वारसी, खालिद सिद्दीकी, अनीस अहमद, डा० सोना, हाजी रमज़ान, गुड्डू नेता, मोहम्मद रफीक, शौकत अली, नईमुद्दीन, हबीब आलम, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद सैफ, युनुस खान, चाँद बाबू, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।


No comments