काम के बहाने पंजाब ले जाकर महिला के साथ बनाया शारिरिक सम्बन्ध, महिला ने कि एसपी से शिकायत
रायबरेली । जिले में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार समाप्त होने का तो जैसे नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसके बाद भी थाने की पुलिस मामला पंजिकृत करने में हीलाहवाली करती दिखाई देती है। एक तरफ सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कहती है तो दूसरी तरफ महिलाएं अपने अधिकार के लिए आज भी चौकी, थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही है। मामला चाहे महिला उत्पीड़न का हो या महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म का हो । अभी 13 दिन से सरेनी थाना क्षेत्र की एक महिला अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है। तो वहीं ऊंचाहार थाना क्षेत्र के भीलमपुर निवासी एक व्यक्ति की 22 वर्षीय पुत्री के साथ सलोन थाना क्षेत्र के रायपुर महेवा निवासी एक युवक राजकरण पर दुष्कर्म करने जबरन गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार युवक पंजाब के लुधियाना शहर में नौकरी दिलाने के बहाने 20 अगस्त 2022 को लेकर गया था। पीड़िता का आरोप है कि वह वहीं पर उसके साथ ही कमरा लेकर रहने लगा और नौकरी का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने पत्र में लिखा है कि इस दौरान दोनों पति पत्नी बनकर रहे। इन दोनों के शारीरिक संबंध के कारण पीड़िता गर्भवती भी हो गई। तो 21 नवंबर 2021 को राजकरण ने जबरन महिला को किरण अस्पताल जनता नगर चौक लुधियाना में ले जाकर गर्भपात करवा दिया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इस घटना की शिकायत महिला ने परिवार सहित थाने पर भी की। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
Post a Comment