सीमा सुरक्षा बल के साथ पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीमा सुरक्षा बल के साथ पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च


सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा पुलिस चौकी क्षेत्र में थाना प्रभारी सहजनवा अंजुम कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैक मार्च किया तथा सबके सहयोग और शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने की अपील किया फ्लैक मार्च- घघसरा हनुमान मंदिर से सुरू किया गया तथा  बनौला-बनकटिया, बैंसला होते हुए, पुनः बाजार पहुंचे ।
 थाना प्रभारी अंजुम कुमार चतुर्वेदी व चौकी प्रभारी सुनील कुमार कश्यप  ने लोगों से अपील की कि पुलिस जनता के साथ हैं । उनकी सुरक्षा तथा उनके हितों की रक्षा उनकी प्रथम प्राथमिकता में है । हम सभी से सहयोग की अपील करते हैैं ।  चुनाव में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं है । हम सब उनसे कड़ाई से निपटेंगे । उक्त अवसर पर दरोगा सुनील कुमार, सिपाही जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार यादव, अंकित यादव, अभिषेक,आकाश,राजू पाल,बाबू राम समेत कई जवान मौजूद थे ।

No comments