ठंड के साथ कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा
गोंडा, ठंड के साथ कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है हर दिन नए केस सामने आ रहे हैं ऐसे में जिले का स्वास्थ्य महकमा एलर्ट हो गया है महामारी विशेषज्ञ हसन इफ़्तेख़ार ने बताया कि टेस्टिंग, सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है
हसन इफ़्तेख़ार ने बताया कि बीते 1 दिसम्बर से 20 जनवरी तक आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन किट के माध्यम से 1 लाख 24 हजार 585 लोगों की जांच की गई | जांच में 908 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें से 264 लोगों ने संक्रमण को मात देकर कोरोना पर विजय हांसिल कर लिया है | गुरुवार तक की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 480 लोग होम आईसोलेशन में हैं | इन सभी लोगों को कोविड मेडिसिन किट टीमों के द्वारा घर-घर जाकर उपलब्ध कराया गया है और उनकी निगरानी भी आरआरटी टीमों के द्वारा नियमित रूप से की जा रही है |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी चौकसी के साथ विभाग की टीमें काम कर रही हैं | जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है |
सावधानी ही बचाएगा संक्रमण से : डॉ एपी सिंह
एसीएमओ ने बताया कि पिछले दो बार की लहर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खुद को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है | संक्रमण की चेन को तोड़ने की जरूरी है कि कोरोना गाइडलाइन का पूरी चौकसी से पालन किया जाए | सभी लोग मास्क पहनकर रखें | बिना बहुत जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें | साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान रखें | भीड़ में जाने से बचें | सर्दी-जुकाम इसके प्रारंभिक लक्षणों में एक है | लिहाजा, ऐसे लोग खुद को औरों से अलग करें, ताकि संभावित संक्रमण घर के दूसरे लोगों को बीमार न कर दे |
कोरोना मरीजों को 7 दिनों में आइसोलेशन से छुट्टी
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने कोविड-19 मरीजों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें यह कहा गया है कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 रोगियों को संक्रमित होने के कम से कम सात दिनों के बाद आइसोलेशन से छुट्टी दे दी जाएगी, अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता है | लगातार 3 दिन तक बुखार न रहने पर होम आइसोलेशन खत्म माना जाएगा और दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी, लेकिन वे मास्क पहनना जारी रखेंगे | इससे पहले लक्षण दिखने के 10 दिन बाद होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होती थी |
होम आइसोलेशन में करते रहे आक्सीजन जांच
एसीएमओ ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने के दौरान मास्क लगाकर रहना जरूरी है, जिससे घर के अन्य सदस्य प्रभावित न हों | घर से बाहर न निकलें | घर में सबसे दूरी बनाकर अलग रहें | पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें और ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लेते रहें | ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे या सेहत में उतार-चढ़ाव या गड़बड़ी हो, तो इसकी सूचना तत्काल सीएमओ कार्यालय के कोविड कंट्रोल रूम के नम्बरों 7398999705, 7398999406 या 05262 – 227855 पर देनी चाहिए
Post a Comment