कंट्रोल रूम(आईटीएमएस) का एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण मोहम्मद आजम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कंट्रोल रूम(आईटीएमएस) का एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण मोहम्मद आजम


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किए जाने के क्रम में यातायात कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम(आईटीएमएस) व नगर निगम गोरखपुर मे बने नए यातायात कंट्रोल रूम(आईटीएमएस) का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को चुस्त एवं संवेदनशील होकर बेहतर बनाए रखने के लिए वहा उपश्थित अधिकारी/कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये



No comments