एनडीटीवी पत्रकार कमाल खान चौथे स्तंभ के निष्पक्ष पत्रकारिता के मजबूत प्रहरी थे उन्हें हमेशा याद किया जाएगा- मो. मुजाहिद आलम
कुमारखंड, मधेपुरा, बिहार कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रखंडध्यक्ष मो. मुजाहिद आलम के नेतृत्व में शोक सभा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ प्रसाद एवं संचालन वी हॉर्स न्यूज़ के संपादक इमरान ने किया। श्रद्धांजलि सभा में कुमारखंड के सभी पत्रकार और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंडल जलाकर कमाल खान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। एनडीटीवी पत्रकार कमाल खान के आकस्मिक निधन से सभी पत्रकार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके आत्मा के लिए अल्लाह तआला से दुआएं मगफत की। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रखंडध्यक्ष मो. मुजाहिद आलम ने कहा एनडीटीवी पत्रकार कमाल खान के जाने से पत्रकारिता जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई है ।कमाल खान देश के चौथे स्तंभ निष्पक्ष पत्रकारिता के मजबूत प्रहरी थे। हर युवा पत्रकार को उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर निष्पक्ष पत्रकारिता जगत में अपना मुकाम हासिल करने की जरूरत है। कमाल खान की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह पत्रकारिता जगत के लिए बेमिसाल है। वरिष्ठ पत्रकार वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा अभी के दौर में कमाल खान जैसे पत्रकार होना गर्व की बात है उनके जाने से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उनकी कमी हमेशा खलेगी। सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। श्रद्धांजलि सभा में कैंडल जलाकर कमाल खान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दिया। मौके पर मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रखंडध्यक्ष मो. मुजाहिद आलम, दैनिक भास्कर वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ प्रसाद, हिंदुस्तान के पत्रकार आशीष ठाकुर, वी हॉर्स के संपादक इमरान, पीडी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ शाहिद हुसैन, जेके न्यूज के ब्यूरो चीफ जयराम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल्लाह जावेद, चिकित्सा पदाधिकारी इम्तियाज आलम, डाटा ऑपरेटर मो० रहमान, शंकर राउत, संवाददाता संतोष कुमार , रामानंद विश्वास, सुनील कुमार, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश मालिक,सीताराम मल्लिक, शिव नारायण मुखिया,बीसीएम राजू कुमार,बीएचएम बृजेश कुमार अन्य मौजूद रहें।
Post a Comment