मौत का दावत दे रहा है इस नहर का पुल 1979 से आज तक नही हुवा मरम्मत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मौत का दावत दे रहा है इस नहर का पुल 1979 से आज तक नही हुवा मरम्मत

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

महराजगंज / तबारक अली निचलौल  तहसील ग्राम पंचायत रौतार  शिव पार्वती शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित नहर का पुल जर्जर हो चुका  है । लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इस पुल के माध्यम से  प्रतिदिन हजारों के संख्या में बच्चे  स्कूल जाते है । और क्षेत्र के लोगो का भी आना जाना रहता है । इस  पुल के माध्यम से निजी वाहन भी आता जाता है । जैसे - स्कूली बस , ट्रक , ट्रेक्टर व इत्यादि वाहन आते जाते है।    सिंचाई विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है । ग्राम पंचायत रौतार बरगदही कुटी एक प्राचीन मन्दिर व कृष्णा  कॉन्वेन्ट पब्लिक स्कूल व दर्जनों ग्राम पंचायतों को जोड़ती है देखा जाए तो वन विभाग के कर्मचारी भी इसी मार्ग से आवागम करते है   ्


। वही क्षेत्र के लोगो  का कहना है कि अगर यह पुल नहीं बनता है तो हम सबके बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे और निजी वाहन का आवागमन भी बन्द हो जायेगा है  । पुल का निचला हिस्सा  क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो कभी भी किसी समय टूट सकता है ।  लोगो की जान व निजी वाहन भी छतिग्रस्त हो सकता है । जिस पर अभी तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है । अस्थाई लोगो से जानकारी लिया  गया तो नहर का पुल   सन 1979 में निर्माण कराया  गया है । सबसे मजे की बात यह है कि  सन 1979 से आज तक इस पुल का  मरम्मत भी नहीं करवाया गया है । नहर का पुल वर्तमान में बेहद जर्जर अवस्था में है जो कभी भी लोग इस पुल  का शिकार हो सकते है।  लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे  है। इससे ग्रामीणों मेें आक्रोश  है । 

 ग्राम प्रधान पुण्डरीक पटेल , पूर्व प्रधान राम निवास यादव ,  सपा नेता सतीस यादव ,  पूर्व प्रधान श्यामानन्द यादव , कमरुद्दीन मास्टर  , रबिन्द्र पटेल , काशीचंद्र पटेल ,  नागेंद्र सिंह , महदेव यादव  व सैकड़ो के संख्या में लोग मौजूद थे 

No comments