अधिवक्ताओं ने गीत गाते हुए मनाया लोहड़ी पर्व
कानपुर,बार एसोसिएशन गेट पर अधिवक्ताओं ने गीत गाते हुए धूम धाम से लोहड़ी पर्व मनाया!उपभोक्ता बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता गण बार एसोसिएशन गेट पर एकत्र हुए सर्व प्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार आर पी सिंह ने पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और सभी ने आग तापते हुए मूंगफली फूला चूड़ा लईया गजक आदि का वितरण कर
सुंदरिए मुंद्रीये तेरा कौन विचारा
दूल्ला भाटी वाला दूल्हा भाटी वाला
गाकर लोहड़ी पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी आनंद पूर्व कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने दूला भाटी के साहस कथा का वर्णन करते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है सुनील भल्ला ने रेवड़ी का वितरण करते हुए सभी को पवित्र पर्व की बधाई दी ।
अन्त में सरबजीत सिंह मंत्री उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
प्रमुख रूप से गुरमीत सिंह गुरबक्श सिंह पं रवीन्द्र शर्मा बी एल गुप्ता जसवंत सिंह संजीव कपूर अमर जीत सिंह नमन गुप्ता दिनेश राम हरप्रीत सिंह चंद्र कुमार सर्राफ सुश्री सोनिया मो नासिर खान संतोष गुप्ता इंद्रेश मिश्रा आदि रहे।
Post a Comment