अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति ने कानपुर कारागार में लगाया स्वास्थ्य शिविर
कानपुर, अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति सक्षम व नारायण मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में दिनांक 25 दिसंबर को जिला कारागार कानपुर में जिला बंदियों के लिए विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 873 बंदियों को चिकित्सीय परामर्श दवाई व चश्मा उपलब्ध कराए गए जिसमें नेत्र रोग 273 मरीज नाक कान गला है 122 मरीज चर्म रोग 180 मरीज दंत रोग 163 मनोरोग 140 मरीज देखे गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक आर के जायसवाल जेलर संजीव कुमार आशुतोष बाजपाई अंकुश अग्रवाल योगेश बाजपेई चिकित्सक में डॉक्टर शरद बाजपेई नेत्र रोग डॉक्टर आरती लालचंदानी हृदय रोग डॉ शशांक मनोरोग डॉक्टर ओपी मिश्रा चर्म रोग डॉ देवॅथ लाल चंदानी नाक कान गला डॉ मेघना राय डॉ एच एस गुप्ता डॉ राना वारिस दन्त रोग आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment