अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की नई कमेटी गठित हुई
कानपुर,अलीगढ़ पब्लिक स्कूल बेबीस कंपाउंड में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉय एसोसिएशन के सभी सदस्य गण इकट्ठा हुए और उन्होंने नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें प्रेसिडेंट नजमा अली सेक्रेटरी तबस्सुम आलम वाइस प्रेसिडेंट एहतेशाम उल इस्लाम एवं तारिक फातमी ट्रेजरार मुही खान ज्वाइंट सेक्रेट्री अबरार अली एवं अनस राशिद बनाए गए एवं यह संकल्प लिया गया कि सर सैयद की जो सोच थी उस को आगे बढ़ाना है एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक कार्य किए जाएंगे जिससे लोगों को फायदा पहुंचा सके मीटिंग में शरफुद्दीन अहमद ,डॉक्टर मुशर्रफ तबस्सुम, अबरार ,अनस , मूही आदि मौजूद रहे!
Post a Comment