जिम्मेदारियो को पहनाया जा रहा है अमलीजामा लटक रहे तालो मे भुगतान की तैयारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिम्मेदारियो को पहनाया जा रहा है अमलीजामा लटक रहे तालो मे भुगतान की तैयारी

कदाचित को छोड़ बाकी के शौचालयो मे लटक रहे ताले


सन्त कबीर नगर ग्राम पंचायत स्तर पर बने सामुदायिक शौचालयो के संचालन मे देखभाल व मेन्टेनेन्स खर्च के तौर पर विगत जुलाई माह मे प्रथम मानदेय का हुए भुगतान मे जहां विकास खण्ड बेलहर कला के कुशहरा , अमरडोभा विकास खण्ड सेमरियावा के दुधारा विकास खण्ड खलीलाबाद के भगठान आदि जैसे ग्राम पंचायतो मे जमकर धन का बंदरबाट किया गया वही नौकरी व बतौर मेहरबानी समूह चयन के नाम पर केयर टेकर व मेन्टेनेन्स का रुपया डकारने का काम किया गया । अब जब कदाचित छोड़ सामुदायिक शौचालयो के शेष सभी शौचालयो मे ताले लटक रहे है तब दुबारा मानदेय भुगतान की तैयारी चल रही है । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत के रूप मे सच्ची श्रद्धांजलि बाबत स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मे शौच मुक्त अभियान की कड़ी मे घर - घर शौचालय निर्माण के बाद लाभ से वंचित हुए आदि लोगो की सुव्यवस्था मे ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय की सुव्यवस्था मे सरकार द्वारा भारी भरकम खर्च उठाते हुए ग्राम पंचायतो को सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौप कर खुले मे शौच मुक्त अभियान को बतौर प्राथमिकता जीवंत रूप देखने मे कदम उठाया गया । लेकिन जैसे बेअदबी की खुमारी मे कदर के मायने भूला दिये जाते है ऐसे ही कुछ मिलते - जुलते नजरिये मे स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैया के चलते इसका भी वही हश्र हो रहा है जो घर - घर बने शौचालयो का कागजी रिपोर्ट प्रेषित कर ओ डी एफ गांव घोषित करने का भरसक सफलतम प्रयास किया गया बताते चले कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहो को बढ़ावा देने वाला ब्लाक मिशन प्रबन्धन को सहायक विकास अधिकारियो ( पंचायत ) द्वारा नजरंदाज स्वयं सहायता समूहो को सामुदायिक शौचालयो को हैंडओवर किया गया । वही सामुदायिक शौचालयो के देखभाल व मेन्टेनेन्स खर्च मे अन कम्प्लीट शौचालयो को हैंडओवर कर संचालन के निसबत मे सत्ताइस हजार रूपये के भुगतान मे बंदरबाट का खेल खेला गया । अब जब स्वयं सहायता समूहो के उदासीनता मे सामुदायिक शौचालयो मे ताले लटक रहे है तब सामुदायिक शौचालयो को कागजी संचालन दिखा कर दूसरे मानदेय भुगतान की तैयारी की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 754 ग्राम पंचायतो के सापेक्ष भुगतान लक्ष्य 15201000 के क्रम मे विगत सितम्बर माह तक हुए 398 ग्राम पंचायतो मे भुगतान राशि 10764000 ( प्रतिशत 70.81) के साथ अन्य ग्राम पंचायतो के हैंडओवर हुए समूहो को मानदेय राशि बतौर केयर टेकर व मेन्टेनेन्स राशि भुगतान होने जा रहा है ।         

No comments