अंतर्जनपदीय चोर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अंतर्जनपदीय चोर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान


बलरामपुर   में श्रीमान पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल के पास से 02 नफर अभियुक्त 1. अनन्तराम उर्फ अन्टू  पुत्र स्व0 राम लोचन बरुवार नि0 ग्राम दुलहापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा 2. दिलीप कुमार बरुवार पुत्र विनोद कुमार नि0 ग्राम दुलहापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक- एक अदद तमंचा व 02-02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 315 बोर व एक –एक अदद मोबाइल फोन एक जोड़ी पीले धातू का टप व 70000 रुपये नगद बरामद हुआ। जिसका विवरण निम्नवत है-

No comments