पूर्ण भव्यता एवं आध्यात्मिक दिव्यता के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्ण भव्यता एवं आध्यात्मिक दिव्यता के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व


मोहम्मद सलमान 


 बलरामपुर  जनपद के प्रतिष्ठित फातिमा विद्यालय  कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री राधारमण जी ( सी० ओ० सिटी बलरामपुर  ) ने  अपनी भव्य उपस्थिति से कार्यक्रम को आध्यात्मिक दिव्यता प्रदान की।

            जनपद के प्रतिष्ठित फातिमा विद्यालय बलरामपुर में आज क्रिसमस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री राधारमण जी ( सी० ओ० सिटी बलरामपुर  ) ने  अपनी भव्य उपस्थिति से कार्यक्रम अनन्यतम ऊंचाई प्रदान की।  इस  अवसर पर विद्यालय  के प्रधानाचार्य फादर श्री अरुण मोरस जी, हेड सिस्टर कैस्पर रानी एवम शिक्षक बंधु और प्यारे बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही | आज के इस स्वर्णिम अवसर पर बच्चों ने  क्रिसमस पर बहुत ही सुन्दर गीत एवम कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस कार्यक्रम के साथ ही साथ आज ही हमारी हेड सिस्टर कैस्पर रानी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। दोंनो कार्यक्रमों को बच्चों ने बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के बाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों एवम शिक्षक बंधुओं को आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया

No comments