वाणिज्य कर विभाग द्वारा निशुल्क जी०एस०टी० पंजीयन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन के गिनाए फायदे
मोहम्मद सलमान
बलरामपुर व्यापारियों का जी॰एस॰टी पंजीयन कराए जाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत वाणिज्य कर विभाग द्वारा शहर के मेजर चौराहे पर कैंप का आयोजन किया गया। जागरूकता कैंप में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जी०एस०टी० ऋषिकेश यादव उपस्थित रहे। कैंप में किराना, सर्राफा, स्पेयर पार्ट्स, सीमेंट आदि विभिन्न ट्रेडों से संबंधित व्यापारियों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सहायक आयुक्त जी॰एस॰टी इम्तेयाज सिद्दीकी द्वारा जी०एस०टी० पंजीयन से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी जी०एस०टी० में पंजीयन अवश्य कराएं। जी०एस०टी० में पंजीयन कराने वाले व्यापारियों को 10 लाख रुपए तक की बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा साथ ही पंजीकृत व्यापारियों को गुड्स के आवागमन में सहूलियत के साथ-साथ पूर्व में अदा किए गए कार्य का इनपुट टैक्स के रूप में लाभ मिलेगा। सहायक आयुक्त मोहम्मद दानिश खंड-2 ने व्यापारियों को जी०एस०टी० में पंजीयन कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि जी०एस०टी० में पंजीयन कराकर सरकार की ओर से जारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, सहायक आयुक्त मोहम्मद दानिश द्वारा व्यापारियों को जी०एस०टी० के मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई तथा व्यापारियों के जी०एस०टी० पंजीयन से संबंधित शिकायतो एवं शंकाओं का निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि जी०एस०टी० पंजीयन व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है।
पंजीकरण जागरूकता कैंप में वाणिज्य कर अधिकारी सुधीर मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, इंद्रभूषण जयसवाल, अभय प्रताप सिंह,बसंत पांडे, संजय शर्मा समेत सैकड़ों व्यापारीगण मौजूद रहे।
Post a Comment