विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए जिलाधिकारी
कानपुर नगर,जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में नया कोरोना वैरियंट के दृष्टिगत एक बैठक आहूत की गई। उन्होंने एयरपोर्ट अथार्टी के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची तैयार कर उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जाए उन्होंने मेडिकल कॉलेज में डेलिकरेटेड आइसोलेशन बिल्डिंग चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया, जिसमें ऑक्सीजन पाइप लाइन , ऑक्सीजन फैसिलिटी उपलब्ध रहे बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी समेत मेडिकल कॉलेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment