ज़ीशान, पप्पू, अदनान का स्वागत कर नयी जिम्मेदारियों की मुबारकबाद दी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ज़ीशान, पप्पू, अदनान का स्वागत कर नयी जिम्मेदारियों की मुबारकबाद दी


कानपुर  आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में प्रेमनगर स्थित संस्था के कार्यालय में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा में ज़ीशान अहमद रिज़वी को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, नगर अली पप्पू मिर्जा को प्रदेश उपाध्यक्ष व छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे सदस्य बनै अदनान खान का भव्य स्वागत किया गया।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कानपुर के लिए गौरव की बात है कि शहर के जुझारू व समाज के लिए सदैव तत्पर रहने वाले कर्मठ साथियों को राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटियों में स्थान दिया जाना हमारा लिए हर्ष विषय है।यहाँ ज़ीशान अहमद रिज़वी, अनवर अली पप्पू मिर्जा, अदनान खान को शाल व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।स्वागत करने वालो में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद शारिक मंत्री, आमिर जावेद अन्सारी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद सुहेल, सैय्यद ज़ीशान अली, शहनावाज अन्सारी, फहद शब्बीर, मोहम्मद ईशान आदि मौजूद रहे ।

No comments