नीतियों पर अमल के बाद ही शोसद की बनेगी सरकार: प्रो.उमाकांत राही - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नीतियों पर अमल के बाद ही शोसद की बनेगी सरकार: प्रो.उमाकांत राही


 शोसद की  नीतियों व कार्यक्रमों की प्रासांगिकता बिषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

 गया, बिहार।शोषित समाज दल की नीतियों और कार्यक्रमों के अमल के बाद ही देश में शोषित समाज दल की सरकार बनेगी  तभी देश का विकास संभव हो सकेगा ।.उक्त बातें शोषित समाज दल के राष्ट्रीय महामंत्री उमाकांत राही ने आज गया शहर स्थित धर्मसभा भवन में आयोजित दल की नीतियों और कार्यक्रमों की प्रासांगिकता बिषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज देश की वर्तमान समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी, किसानों की समस्या,  नौजवानों की समस्या ,बाढ़- सुखाड़ की समस्या चरम सीमा पर है।वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने पर तुली हुई है और देश के किसानों व बेरोजगारों को कमर तोड़ने में जुटी है। इस अवसर पर शोषित समाज दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ब्राह्मणवाद लाने पर तूली है ।देश के विद्यालयों के पाठ्यक्रम में गीता और रामायण पढ़ा कर देश में केवल अंधविश्वास बढ़ा रही है ,जबकि देश के विकास के लिए वैज्ञानिक चिंतन पैदा करने वाली संस्थानों का प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करने वालों में दल के प्रमुख नेताओं में राम प्रसाद सिंह, रामप्रवेश यादव ,जगदीश प्रसाद यादव , ई. रामानुज सिंह, टेंगर पासवान, शोषित नेत्री पूनम कुमारी, इंद्रदेव बर्मा,मथुरा प्रसाद अकेला, जमुना यादव, निर्भयकुमार ,बृजनंदन सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता, धर्मेंद्र कुमार, रामविलास सिंह, चंदन कपूर भंते जम्बूदीप अमरजीत कुशवाहा आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये । सभा की अध्यक्षता मगध प्रमंडल के संयोजक केदार वर्मा  एवं संचालन रजनीकांत ने की।गोष्ठी मे शोषित समाज दल और अर्जक संघ के सैकडों लोग शामिल थे।


No comments