राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट ( टेढ़े मेढ़े ) पैर से ग्रसित छोटे बच्चों के उपचार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट ( टेढ़े मेढ़े ) पैर से ग्रसित छोटे बच्चों के उपचार

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर राष्ट्रीय  बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट ( टेढ़े मेढ़े ) पैर से ग्रसित छोटे बच्चों के उपचार


के लिए जिला संयुक्त अस्पताल बलरामपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट पर जागरूकता फैलाने और इससे ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए परिवारों की काउंसलिंग की गई  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम में क्लब फुट और इस से ग्रसित बच्चों के उपचार के बारे में परिवार वह आम जन को जागरूक किया गया मिरेकल फीट  इंडिया के सहयोग और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सहयोग से संयसाजन जिला अस्पताल में क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए अभिभावकों का संवेदीकरण कर परामर्श दिया जा रहा है 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक सीतांशु रजक जी ने बताया कि 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक संयुक्त जिला अस्पताल में क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का उपचार आमजन के लिए पूर्णतया निशुल्क है इसके लिए सहयोगी संस्था मिरेकल फिट इंडिया की ओर से उपचार का पूरा खर्चा वाहन किया जा रहा है मिरेकल फीट इंडिया के जिला कार्यक्रम संचालक जेपी जायसवाल ने बताया कि क्लब फुट या मुड़े हुए पैरों का उपचार संभव है और उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह ठीक होकर अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो जाता है यह उपचार पूर्णतया निशुल्क है आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों के परिवार को इलाज की पूरी प्रक्रिया बताई गई ताकि क्लब फुट से ग्रसित एक भी बच्चा अछूता ना रहे इसके साजनप बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जा रही है 

यदि किसी बच्चे में मुड़े हुए पैरों की समस्या है तो उपचार के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को जिला कार्यक्रम संचालक जेपी जायसवाल मोबाइल नंबर 8795959994 पर संपर्क कर सकते हैं  

कार्यक्रम आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जय प्रकाश ,आर्थोपेडिक सर्जन , आरबीएसके टीम और जिले के सभी ब्लॉकों से आशा संगिनी और आशा आदि लोग मौजूद रहे

No comments