जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुग्रह राशि वितरण फार्म जमा कराए
कानपुर, जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी0 द्वारा आज कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुग्रह राशि वितरण के संबंध में फार्म जमा कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित काउंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फार्म जमा करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। भीड़ अधिक होने की स्थिति में एक अतिरिक्त काउंटर खोला जाए।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को निर्देशित करते हुए कहा कि जो फॉर्म प्रतिदिन जमा हो रहे हैं, उनकी मॉनीटरिंग हेतु एक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि लोगों द्वारा जमा किए गए किसी फार्म में कोई कमी होती है तो उन्हें अवगत कराते हुए निराकरण कराकर तत्काल उनके फार्म जमा किया जाए निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (नगर) कानपुर नगर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment