तीन शहरों में टीईटी परीक्षा लीक होने से मचा हड़कंप - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तीन शहरों में टीईटी परीक्षा लीक होने से मचा हड़कंप

लखनऊ नटवरलालां की ओर से लगाई गई सरकार की सुरक्षा में सैंध के चलते परीक्षार्थियों की टीईटी परीक्षा संपूर्ण नहीं हो पाई है। परीक्षा का पेपर 3 शहरों में लीक हो जाने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिए जाने की वजह से जिला मुख्यालय पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा पूरी नहीं हो सकी। परीक्षा को रद्द किए जाने के ऐलान के बावजूद शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा को बीच में ही रोकते हुए परीक्षार्थियों के आगे से कॉपियां उठा ली गई। जिसके चलते परीक्षा देने की तैयारियों के साथ पहुंचे परीक्षार्थियों को निराशा के भंवर में डूबकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलना पड़ा।


रविवार को मुजफ्फरनगर शहर के डीएवी डिग्री कॉलेज समेत अन्य कई परीक्षा केंद्रों पर सवेरे के समय भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच टीईटी परीक्षा-2021 का आयोजन शुरू हुआ। शहर और जनपद के दूरदराज के इलाकों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से सवेरे ही परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्र भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरकर अपनी सीट तक पहुंचे। परीक्षा ले रहे टीचरों द्वारा छात्र-छात्राओं को कांपियां और प्रश्नपत्र भी वितरित कर दिए गए। समय शुरू होते ही परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दर्ज करने में मशगूल हो गए। इसी बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की परीक्षा का पेपर गाजियाबाद, मथुरा तथा बुलंदशहर लीक गया।


पेपर लीक होने का पता चलते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को पेपर 3 शहरों में लीक होने के बाद सक्रिय हुई सरकार की ओर से अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण परीक्षा को स्थगित कर देने का एलान कर दिया गया। परीक्षा को रद्द किए जाने के एलान के बाद भी मुजफ्फरनगर के सभी परीक्षा केंद्रो पर टीईटी परीक्षा लगातार चलती रही। बाद में शासन और प्रशाशन के निर्देशों पर परीक्षा खत्म होने से पहले ही परीक्षार्थियों के आगे से परीक्षा रद्द किए जाने की बात कहते हुए कापियां उठा ली गई। कापियां उठाए जाने से पूरी तैयारियों के साथ परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं के मंसूबों पर पानी फिर गया। भारी और उदास मन के साथ परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रो से बाहर निकले

No comments