करोना कॉल में लॉकडाउन के चलते विद्यालय बंद होने के कारण स्कूली वाहनों के ना चलने के फल स्वरुप वाहनों का टैक्स माफी हेतु CM को पत्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

करोना कॉल में लॉकडाउन के चलते विद्यालय बंद होने के कारण स्कूली वाहनों के ना चलने के फल स्वरुप वाहनों का टैक्स माफी हेतु CM को पत्र

लखनऊ। पत्र में विभिन्न स्कूलों में अपने वाहनों के द्वारा बच्चों को विद्यालय लाने व घर वापस ले जाने का कार्य करते हैं जैसा कि विदित है कि करोना कॉल में हम लोगों के वाहन संचालन बंद हैं अतः हम लोगों की आय का एकमात्र स्रोत भी बंद है
            
यह स्थिति तब से है जब से केंद्र सरकार के द्वारा 22 मार्च 2020 से संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था आज भी विद्यालय बंद चल रहे हैं हमारे वाहन जस के तस खड़े हैं इस दौरान हम लोगों ने जैसे तैसे अपने तथा अपने परिवार की रोटी का इंतजाम किया किंतु वाहनों का कर अभी तक बकाया है साथ ही विद्यालय खुलने पर उनके रखरखाव पर भी काफी राशि व्यय होने का अनुमान है
               
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त तथ्य पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हमारे वाहनों का कर माफ करने की कृपा करें ताकि स्थिति सामान्य होते ही विद्यालय खुलने पर जब हम लोग वाहन का संचालन पुनः प्रारंभ करें तो हम लोगों पर कर का अतिरिक्त बोझ ना पड़े और हम 

No comments