साढ़े पाँच माह से टंकी पर धरना दे रहे बेरोज़गारों की सुनवाई हो- राष्ट्रीय लोक दल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

साढ़े पाँच माह से टंकी पर धरना दे रहे बेरोज़गारों की सुनवाई हो- राष्ट्रीय लोक दल


लखनऊ , टीम -आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने विगत साढ़े 5 माह से अधिक समय से धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं व मांगों को समझा तथा उनकी मांगों के अति शीघ्र निराकरण हेतु जो भी संभव कदम होंगे, उन्हें उठाने का आश्वासन भी दिया। अनुपम मिश्र ने श्रीमती छाया से भी मुलाकात की जो पिछले लगभग साढ़े पाँच माह से पानी की टंकी के ऊपर अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। हैरानी जताते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही विचित्र बात है कि मुख्यमंत्री के आवास से 4 किलोमीटर की दूरी पर शहर के बीच में प्रदेश के बेरोजगार धरना दे रहे हैं और सरकार संवेदनहीन की तरह व्यवहार कर रही है। अनुपम मिश्रा ने बेरोजगारों की मांगों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को भी अवगत कराने का आश्वासन दिया। साथ ही शीघ्र ही इसके निराकरण हेतु जो भी आवश्यक व प्रभावशाली कदम होंगे, वह उठाए जाने का भरोसा दिया । उन्होंने मुख्यमंत्री को एक माह का समय देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सरकार का यही रवैया बना रहा तो हम भी इनके साथ आंदोलन करने को विवश होंगे। अनुपम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री बड़े-बड़े इश्तिहार लगाकर झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं कि 400000 नौकरियां दे दी जबकि राजधानी में शिक्षा विभाग के भीतर ही नौजवान बेरोजगार कई महीनों से भूखे प्यासे मौसम की भीषण मार को झेलते हुए धरने पर बैठे हैं।

No comments