माता तुलसी व कन्या का हल्दी और मेहंदी की रस्म हुई संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

माता तुलसी व कन्या का हल्दी और मेहंदी की रस्म हुई संपन्न

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुलसी माता का विवाह व संस्था के सभी सदस्यों व मातृ शक्तियों के सामंजस्य से जो बरसों से संस्था द्वारा प्रथा चलती आ रही है कि कार्तिक मास के देव उत्थानी एकादशी के दिन माता तुलसी व एक कन्या का विवाह संपन्न कराना है । एकादशी के दिन माता तुलसी व कन्या का सायंकाल हल्दी व मेहंदी की रस्म संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरि व डॉक्टर सत्या पांडेय के हल्दी लगाने से शुभारंभ हुआ जिसके पश्चात संस्था के सभी बहने व भाई बंधु माता रानी व  कन्या को हल्दी लगाकर अपना अपना फर्ज पूरा किया, तत्पश्चात संस्था की सभी बहनों व मातृ शक्तियों के सहयोग से नृत्य संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं बढ़-चढ़कर हमारे संस्था के भाइयों ने नृत्य में सहभागिता किया । मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरि अपने आशीर्वाद में कहा कि मैं इस संस्था के साथ जुड़कर बहुत ही प्रसन्न हुई । मैं इस कार्यक्रम में पहली बार आई हूं और माता की हल्दी व मेहंदी का कार्यक्रम घरों में देखते ही बनी, लेकिन इस संस्था के कार्यक्रम को देखकर मन प्रसन्न हो गया । कान्हा सेवा संस्थान से जुड़ने का अवसर पहली बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुआ था संस्था की महिलाओं द्वारा नृत्य संगीत में जुड़ना हृदय को छू गया । विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय ने कहा कि मैं इस संस्था से जुड़कर अपने आपको गौरवान्वित समझती हूं क्योंकि कान्हा सेवा संस्थान में ही सिर्फ माता तुलसी व श्री शालिग्राम जी का विवाह व भाव और आस्था देखने को मिलती आ रही है और आने वाले समय में संस्था धार्मिक पर्वों को इतना आगे लेकर चले कि पूरे विश्व में गोरखपुर माता तुलसी व कन्या के विवाह के लिए जाना जाए । हमारा सहयोग निरंतर संस्था के साथ बना रहेगा कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्षा मीना पांडेय ने कार्यक्रम में आए आगंतुकों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया श्री शालिग्राम जी की बारात श्री मदन मोहन मंदिर आर्य नगर से उठकर हजारीपुर शक्ति सीमेंट एजेंसी के अहाते में पहुंचेगी यह जानकारी प्रतिभा पांडेय द्वारा दी गई ।


No comments