महाराष्ट्र की एनजीओ ने वरिष्ठ पत्रकार जीएच कादिर को किया सम्मानित, लोगों ने दी बधाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महाराष्ट्र की एनजीओ ने वरिष्ठ पत्रकार जीएच कादिर को किया सम्मानित, लोगों ने दी बधाई

डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।


सिद्धार्थनगर जिले के वरिष्ठ लेखक ,पत्रकार और शिक्षा, साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले जीएच कादिर को मुम्बई की संस्था ने शनिवार को उनके हल्लौर स्थित आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया है । उनके इस सम्मान से उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है ।

महाराष्ट्र बेस्ड गैर सरकारी संगठन पावर स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार और बढ़ावा देने के लिए कार्य करते है । उसके वाइज प्रेसिडेंट वसीम खान ने श्री जीएच कादिर के हल्लौर स्थित आवास पर आकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल उढाकर कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर एनजीओ के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि श्री जीएच कादिर अपने लेखन के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने और समाजिक सुधारों पर विशेष बदलाव के पक्षधर हैं । वह कोरोना काल में भी कई जागरूकता का कार्यक्रम किए और शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रहे हैं । जिसके लिए हमारी संस्था ने उपयुक्त मानते हुए उन्हे सम्मानित किया है ।

इस मौके पर समाजसेवी पप्पू चौधरी,अबरार चौधरी आदि भी उपस्थित रहे । जीएच कादिर के सम्मानित होने पर राजेश यादव पत्रकार, डॉ विक्रान्त श्रीवास्तव, मेंहदी रिजवी, मोहम्मद इस्माइल,वसीम अकरम,नूर अहमद नूर, अबू आसिम शाही, अबूबक्र मलिक, सुनील कुमार, अतीक अहमद, मोहम्मद आदिल, हरी प्रकाश अग्रहरि,राजू शाह आदि बडी संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है ।


 



No comments