उ0 प्र0 शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष अली जैदी निर्विरोध निर्वाचित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उ0 प्र0 शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष अली जैदी निर्विरोध निर्वाचित

वसीम रिज़वी के शिकंजे से आज़ाद हुआ शिया वक़्फ़ बोर्ड।



लखनऊ, उत्तर प्रदेश उ0 प्र0 शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचित होने के साथ ही वसीम रिज़वी के युग का अंत हो गया और उसका वर्षों से चला आ रहा बोर्ड पर एकाधिकार समाप्त हो गया।

लखनऊ के बापू भवन में हुई बोर्ड बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हो गया। बोर्ड की बैठक में मौलाना रज़ा हुसैन ने अध्यक्ष पद के लिये अली ज़ैदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन शबाहत रिज़वी एडवोकेट के अतिरिक्त पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, डॉ0 नूरस हसन ने किया जबकि ज़रयाब जमाल रिज़वी एडवोकेट ने कोई प्रतिक्रिया नही दी।

बैठक से वसीम रिज़वी और सैय्यद फ़ैज़ी अनुपस्थित रहे।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों वसीम रिज़वी ने पहले कुरान पर टिप्पणी किया और फिर पैग़म्बर मुहम्मद के लिए आपत्तिजनक बयान दिया जिसको लेकर पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा और नाराज़गी थी।

वसीम के युग का अंत होने के साथ ही पूरे लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खुशियां मनाई गई और पटाखे फोड़े गए।


No comments